लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का वोटिंग जारी है। 9 मंडल के 37 जिलों में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है। कुल 7592 पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। वहीं सपा ने प्रतापगढ़ के कुंडा में राजा भैया पर वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया है।
चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग
आपको बता दें कि सपा ने मैनपुरी,सहारनपुर, लखनऊ, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के कुंडा सहित अन्य जिलों में वोटिंग के दौरान धांधली के आरोप लगाए है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। मालूम हो कि सपा समर्थकों ने लखीमपुर के गुटैया बाग इलाके के एक पोलिंग बूथ पर बवाल किया।