Sunday, November 10, 2024

UP Nikay Chunav 2023 Live: फर्जी वोट डलवाने को लेकर भीड़ें बसपा-बीजेपी समर्थक, जमकर हुई मारपीट

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का वोटिंग जारी है। 9 मंडल के 37 जिलों में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारे लगी हुई है। कुल 7592 पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। वहीं यूपी के हरदोई में फर्जी वोट डलवाने को लेकर बसपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई।

जमकर हुई मारपीट

बता दें कि हरदोई में बूथ संख्या-3 में बसपा के बस्ते पर फर्जी वोट डलवाने को लेकर बसपा और बीजेपी समर्थक वापस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष राजदेव मिश्रा और अर्द्धसैनिक बल ने मामले को शांत करवाया।

गोरखपुर में बसपा प्रत्याशी गिरफ्तार

दूसरी तरफ गोरखपुर के सपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार दुबे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रमोद कुमार गोला कस्बे के वार्ड संख्या आठ से बसपा के प्रत्याशी है। इनके ऊपर किसी मतदाता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीं गोरखपुर में 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Latest news
Related news