Friday, November 15, 2024

UP News: यूपी उपचुनाव बेहद करीब, सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी तारीख का ऐलान भी हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां कमर कसती नजर आ रही हैं. जहां लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव भी कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ रही हैं. वहीं, बीजेपी भी आरएलडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं.

13 नवंबर को चुनाव व 23 को नतीजे

यूपी में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 9 सीटों पर होने वाले इस उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 18 रैलियां करेंगे, यानी हर विधानसभा सीट पर सीएम योगी की दो रैलियां प्रस्तावित होंगी. इसके साथ ही वह कई सार्वजनिक बैठकें भी करेंगे. इतना ही नहीं सीएम योगी के साथ यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी रैलियां करेंगे.

ये नेता करेंगे रैलियां

सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उपचुनाव में रैलियां करेंगे और महासचिव संगठन धर्मपाल सिंह संगठनात्मक बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री की रैली से पहले यूपी में बीजेपी के मंत्री माहौल बनाने का काम करेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि बीजेपी ने उपचुनाव की पूरी तैयारी शुरू कर दी है और वोटरों को लुभाने की कोशिश भी शुरू कर दी है.

जानें किस पार्टी के पास कितने सीट?

यहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर उपचुनाव लड़ रही हैं, जहां सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के पास दो सीटें गाजियाबाद और खैर हैं, वहीं अखिलेश यादव की सपा के पास 6 सीटें हैं, जिन पर उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उपचुनाव में मायावती की पार्टी भी सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अब देखना होगा कि उपचुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा.

Latest news
Related news