Thursday, September 19, 2024

UP Lok Sabha Election: अमरोहा में मतदान करने गई 72 वर्षीय महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election) के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। यहां वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। बता दें कि आज प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ चुका है। यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.44 प्रतिशत हुआ मतदान है।

वोट डालने गई महिला की मौत

इसी बीच अमरोहा से बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि अमरोहा मे मतदान (UP Lok Sabha Election) करने आई एक 72 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई है। जैसे ही महिला मतदान करके बाहर निकली वह जमीन पर गिरी और जमीन पर गिरने से महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नंबर 35 से महिला की मौत की खबर सामने आई है।

पीठासीन पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार, बांका में चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा बूथ संख्या 271 पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी कुमार ओमप्रकाश की नाक से अचानक खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें सुईया के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कटोरिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।

Latest news
Related news