लखनऊ। लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज कई बड़े दिग्गजों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। वहीं लखनऊ के मलिहाबाद के लुधौसी गांव में ग्रामीण लगातार वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।
पुल न बनने से ग्रामीण नाराज
दरअसल, आज सुबह से ही लखनऊ लोकसभा सीट (UP Lok Sabha Election 2024) पर मतदान जारी है। लेकिन वहीं लखनऊ के मलिहाबाद के लुधौसी गांव में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण गांव में पुल का निर्माण न होने से नाराज हैं। इस दौरान ग्रामीण ‘पुल नहीं तो वोट नहीं, पहले पुल फिर वोट’ के नारे के साथ वोट का बहिष्कार कर रहे हैं।
वहीं जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के मलिहाबाद के लोधौसी गांव में वर्षों पुराना लकड़ी का टूटा ही आने जाने का रास्ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर गांव वाले सुबह से ही वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास लेकिन वो नहीं माने। ऐसे में क्षेत्र वासियों का कहना है कि जब तक पुल नहीं बनेगा तब तक वे वोट डालने नहीं जाएंगे।
शाम 6 बजे तक यहां पड़ेंगे वोट
मोहनलालगंज (सुरक्षित), रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।