Sunday, September 22, 2024

यूपी निकाय चुनाव: भाजपा ने दिया कांग्रेस को झटका, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष BJP में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं का पाला बदलना लगा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को सपा के सरोजनी नगर से जिला पंचायत सदस्य पलक रावत सहित कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने भी कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली हैं।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डीपी भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके रणवीर सिंह कलसी और शहर महासचिव संजय गिरी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि शाहजहांपुर से सपा की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने इससे पहले बीजेपी का दामन थामा था।

यूपी नगर निकाय चुनाव

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे. प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है. 13 मई को मतगणना की जायेगी. आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।

Latest news
Related news