लखनऊ। यूपी नगर निकाय का चुनाव अब संपन्न हो चुका है। जिसके बाद अब नवनिर्वाचित मेयर, पार्षद के शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है। इसी कड़ी में आज कानपुर, गोरखपुर, बरेली, गाजियाबाद, आगरा और अयोध्या में मेयर प्रत्याशी शपथ लेंगे। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी आज सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके अलावा पीलीभीत, रायबरेली, अलीगढ़ और हाथरस समेत कई जिलों में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
सोनू किन्नर ने ली शपथ
बता दें कि शुक्रवार को चंदौली निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों ने शपथ ली। इस दौरान नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की अध्यक्ष सोनू किन्नर का शपथ ग्रहण समारोह बेहद ख़ास रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ थी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनता ने उन्हें 5 सालों के लिए चुना है तो ऐसे में नगर की साफ़-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।
बीजेपी की शानदार जीत
बता दें कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में बंपर जीत हासिल की है। मेयर की सभी 17 सीटों पर बीजेपी ने कब्ज़ा जमाया है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद और पार्षद की सीट भी सबसे ज्यादा भाजपा ने जीती है। निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करके बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है।