Friday, December 6, 2024

UP Bypoll Results 2024: उपचुनाव परिणाम आज होंगे जारी, जानें किस सीट कौन सी पार्टी आगे

लखनऊ। यूपी में 9 विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे। जिसको लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। फुलपुर सीट से सपा उम्मदीवार मुस्तफा सिद्दीकी पहले की चरण की मतगणना में 352 वोटों से आगे चल रहे हैं। कानपुर की सीसामऊ सीट पर दूसरे चरण की मतगणना की खत्म हो चुकी है। यहां बीजेपी को 3705 और सपा उम्मीदवार को 1940 वोट मिले हैं।

प्रत्याशी तेज प्रताप 8000 वोटों से आगे

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर शुरुआती रुझान में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मैनपुरी की करहटल सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 800 वोटों से आगे है। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार अनुजेश यादव को अपनी प्रत्याशी बनाया है। मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1457 मतों से आगे है। समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट ज्योति बिंद से इनका मुकाबला है। सीसामऊ सीट से सपा के नसीम सोलंकी आगे चल रहे हैं। भाजपा के सुरेश अवस्थी पीछे चल रहे हैं।

गाजियाबाद सीट से संजीव शर्मा आगे

गाजियाबाद शुरुआती रुझान में बीजेपी के उम्मीदवार संजीव शर्मा आगे हैं। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने मुस्तफा सिद्दीकी को पीछे छोड़ दिया है। करहल सीट की बात करें तो सपा पार्टी के उम्मीदवार प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे है। वहीं बीजेपी कैंडिडेट अनुजेश पीछे चल रहे हैं। मझवां में हुए उपचुनाव के मतों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है। 14 टेबलों पर 32 चरण में मतगणना कराई जा रही है।

सपा नेता रामगोपाल यादव का बयान

करहल सीट पर 33 चरणों में मतों की गणना होनी है। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव की तुलना बांग्लादेश से करते हुए कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वोट को अपनी जान से ज्यादा कीमती माने। वोट से ज्यादा कीमती और कुछ नहीं होता लोकतंत्र में। कोई आपका वोट छीनने का प्रयास करें तो वोट की जान से ज्यादा कीमती समझकर उसी रक्षा करनी चाहिए। सारे नियम तो तोड़कर पुलिस भई वोट डाल रही है। इनका इलाज खाली जनता कर सकती है। जैसे हमारे उपचुनाव में स्थिति देखी है, वैसी ही स्थिति बांग्लादेश में देखी गई थी।

 

Latest news
Related news