लखनऊ। यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है। इस बार की वोटिंग में सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। बीजेपी की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला था तो वहीं सपा की ओर से अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला था।
सपा के दबाव में काम करने का आरोप
कानपुर के सीसामऊ के बाद अब मुरादाबाद के कुंदरकी में भी चुनाव आयोग ने 2 पुलिस सब इंस्पेक्टरों को उनके पद से निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर चुनाव के दौरान गाइडलाइन नहीं मानने का आरोप लगा है। मीरापुर में भी सिपाही को उनकी ड्यूटी से निलंबित किया गया है। इस तरह यूपी में कुल 7 पुलिसवालों को पद से निलंबित कर दिया है। कानपुर के सीसामऊ में भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी एसीपी से भिड़ गए। उन्होंने एसीपी पर सपा उम्मीदवार के दबाब में काम करने का आरोप लगाया है।
इन सीटों का मतदान फीसदी
सुरेश अवस्थी ने सपा समर्थकों पर अपनी गाड़ी में पत्थर मारने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लाल इमली चौराहे पर भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी पर पत्थर मारे गए हैं। दोपहर 1 बजे यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 31.46 फीसदी मतदान हुआ है। गाजियाबाद में 20.92 प्रतिशत, कटेहरी में 36.54, मझवां में 31.68 प्रतिशत, सीसामऊ में 28.50 प्रतिशत, मीरापुर में 36.77, फूलपुर में 26.67 प्रतिशत, कुंदरकी में 41.01 प्रतिशत और खैर में 28.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वोटरों को नहीं डालने दिया वोट
इसी प्रकार मैनपुरी के करहल में 32.29 फीसदी मतदान हुआ है। दूसरी ओर वहीं उत्तराखंड के केदारनाथ सीट पर अब तक 34.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड नंबर 6 कंपोजिड स्कूल में वोटरों ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। मतदाताओं का कहना है कि अनवरगंज गेट नंबर 3 पर वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में वोटर यहां पर अपने आधार और पैन कार्ड लेकर वोट डालने आए हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन वोट डालने नहीं दे रहे हैं।