लखनऊ : बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इसी महीने के आखिरी हफ्ते में राज्य का दौरा करेंगे. इस दौरान वह सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मंथन करेंगे. नए अध्यक्ष की नियुक्ति में उनकी भूमिका काफी अहम मानी जा रही है.
गोयल यूपी संगठन के चुनाव अधिकारी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूपी संगठन के चुनाव अधिकारी हैं. उनका लखनऊ दौरा तय हो गया है. पीयूष गोयल 23-24 जनवरी को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संभव है. यूपी में नए बीजेपी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए पीयूष गोयल का दौरा अहम माना जा रहा है.
कई नामों को लेकर चर्चाएं तेज
यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी किसी ओबीसी या दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है. इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दलित चेहरे के तौर पर पूर्व सांसद राम सकल का नाम भी चर्चा में है. रामसकल आरएसएस प्रचारक, तीन बार सांसद और एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। दूसरा नाम पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर का बताया जा रहा है. ओबीसी चेहरे के तौर पर साध्वी निरंजन ज्योति और बाबूराव निषाद का नाम भी सामने आ रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया
यूपी में बीजेपी संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बताया था कि 1.5 लाख बूथ कमेटियां बन चुकी हैं और 1918 मंडलों में चुनाव हो चुके हैं. इनकी स्क्रीनिंग का काम राज्य स्तर पर चल रहा है. सभी जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी और इस महीने के अंत तक नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा. आरक्षण की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा संगठन के सभी वर्गों को चुनाव में शामिल करने पर जोर दिया जाएगा।