लखनऊ। नगर निकाय चुनाव को लेकर मेरठ में खींचतान जारी है। कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि मेरठ भाजपा में पार्षदों के टिकट बंटवारे को लेकर विरोध हो रहा है। वहीं मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। इसे लेकर विपक्ष ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।
EVM से होगा मेयर का चुनाव
बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव के 14,684 पदों पर मतदान होगा। जिसमें 17 मेयर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से कराए जाएंगे। मालूम हो कि मेयर की 17 में से 9 सीटें आरक्षित है। इनमें से आगरा की सीट एससी (महिला), झांसी की सीट एससी, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद की सीट ओबीसी (महिला), सहारनपुर और मेरठ की सीट ओबीसी, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद की सीट महिला के लिए हैं। वहीं वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या और मथुरा-वृंदावन की सीटें अनारक्षित हैं।
जानिए कब है निकाय चुनाव
मालूम हो कि यूपी में 4 और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। यूपी में कुल 75 जिले हैं इन सभी जिलों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में, जबकि दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान कराया जायेगा। 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद एवं 544 नगर पंचायतों में 14,684 सीटों पर 13 मई को वोटों की गिनती होगी।