Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • पार्टी का टिकट पाने के लिए विधायक को देनी होगी अग्नि परीक्षा, सरकार कराएगी नेताओं का ऑडिट

पार्टी का टिकट पाने के लिए विधायक को देनी होगी अग्नि परीक्षा, सरकार कराएगी नेताओं का ऑडिट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले चुनावों की तैयारी भाजपा अभी से कर रही है। भाजपा अपने पार्टी के विधायकों का ऑडिट कराएगी। उसी के आधार पर उन्हें टिकट दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा के वर्तमान विधायकों की दावेदारी पर संकट आ सकता है। टिकट बांटने से पहले सभी विधायकों को […]

Advertisement
Up 2027 elections
  • May 19, 2025 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले चुनावों की तैयारी भाजपा अभी से कर रही है। भाजपा अपने पार्टी के विधायकों का ऑडिट कराएगी। उसी के आधार पर उन्हें टिकट दिया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा के वर्तमान विधायकों की दावेदारी पर संकट आ सकता है। टिकट बांटने से पहले सभी विधायकों को जनता की कसौटी पर खरा उतरना होगा। विधायकों की लोगों के बीच लोकप्रियता को परखने का काम शुरू हो गया है।

एजेंसियों को सौंपा ऑडिट का जिम्मा

दरअसल, सरकार और भाजपा चुनावी मोड में जाने से पहले अपने विधायकों के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहती है। इसलिए उनके कामकाज को परखा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कौन सा विधायक जनता के प्रति लोकप्रिय है। भाजपा प्रदेश में लगातार दो बार सरकार बनाने के बाद अब हैट्रिक को लेकर अपना प्लान बना रही है। ऐसे में पार्टी विधायकों को दिए जाने वाले टिकट को लेकर सतर्कता बरत रही है। जानकारी के मुताबिक, विधायकों का ऑडिट कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी गई है। सरकार ने इस काम के लिए कुछ एजेंसियों को काम पर लगा दिया है। एजेंसियों ने गोपनीय तरीके से अपना काम शुरू कर दिया है।

तीन श्रेणियों में होगा ऑडिट का काम

सर्वे में विधायकों की छवि का आकलन 3 श्रेणियों के आधार पर किया जाएगा। ये श्रेणियां होंगी ए, बी और सी। ऑडिट के बाद विधायकों को श्रेणीबद्ध करते हुए उनकी छवि के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे। सर्वाधिक अंक पाने वाले विधायक को ए श्रेणी में रखा जाएगा। इसी प्रकार ए के बाद बी और सी श्रेणी के आधार पर विधायकों को नंबर मिलेंगे। सरकार पूरा डाटा तैयार करके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इस आधार पर होगा विधायकों का ऑडिट

पहली और दूसरी बार के चुनावों में विधायकों का प्रदर्शन कैसा रहा।

क्षेत्र में विकास के लिए विधायकों ने कितनी धनराशि खर्च की।

जनता की समस्याओं को निपटाने की सक्रियता कैसी रही।

पिछले चुनाव में जीतने की मुख्य वजह क्या थी।

जनता के बीच विधायक की छवि कैसी है।

2027 का चुनाव जीतने की विधायक की संभावना।


Advertisement