Thursday, November 21, 2024

‘लोकतंत्र की हत्या का पर्व मना रहे सत्ताधारी, मुस्लिम व दलित वोटर्स…चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सत्ता में बैठे लोगों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आजाद भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदान के दौरान लोगों को बैरिकेडिंग करके रोका जा रहा.

मीरापुर और कुंदरकी की रिकॉर्डिंग भी है

चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, “दलित मुस्लिम गांव के चारों ओर भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है, जैसे कि वहां कोई आपराधिक गतिविधि हो रही हो, 50 रिकॉर्डिंग मीरापुर और कुंदरकी की हैं जहां मतदान बूथ तक पहुंचने की भी अनुमति नहीं है। अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं, सरकार के इशारे पर पूरी सरकारी मशीनरी जनता के वोट के साथ डकैती और लूट कर रही है.” आगे कहा कि सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की हत्या का जश्न मना रहे हैं, आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी, जनता से अपील है कि इस गुंडागर्दी और तानाशाही का जवाब वोट से दें।

चंद्रशेखर ने मुस्लिम और दलित वोटर्स को लेकर कहा

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मीरापुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और सरकार पर जमकर बरसे. नगीना सांसद ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि चुनाव आयोग सो रहा है, मीरापुर के 50 गांवों में दलितों और मुसलमानों को वोट नहीं देने दिया जा रहा है, उन्हें लाठियों से पीटा जा रहा है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.

Latest news
Related news