Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • स्वार विधानसभा सीट: दांव पर आजम खान की प्रतिष्ठा, 10 मई को उपचुनाव

स्वार विधानसभा सीट: दांव पर आजम खान की प्रतिष्ठा, 10 मई को उपचुनाव

लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज बंद हो जाएगा। उपचुनाव में अपना दल (एस) की ओर शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान आमने सामने होंगे। स्वार की सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। आजम खान के सामने आखिरी गढ़ बचाने […]

Advertisement
  • May 8, 2023 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार आज बंद हो जाएगा। उपचुनाव में अपना दल (एस) की ओर शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान आमने सामने होंगे। स्वार की सीट आजम खान के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है। आजम खान के सामने आखिरी गढ़ बचाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने सहयोगी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

आजम खान के गढ़ को भेद पाएगी अपना दल

सपा के कद्दावर नेता आजम खान अपना गढ़ बचाने के लिए पूरी जोर लगा रखे हैं। आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्य्ता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। सपा ने यहां से अनुराधा चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने 21 साल बाद यहां से किसी गैर मुस्लिम को उतारा है। वहीं आजम की सदस्यता रद होने से खाली हुई रामपुर विधानसभा उपचुनाव सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

13 को आएगा रिजल्ट

बता दें कि छानबे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को रिजल्ट आएंगे। छानबे की सीट विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी। उसपर उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है जबकि सपा की तरफ से पिंकी कोल को टिकट दिया गया है।


Advertisement