लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है। मेरठ सीट सियासी अखाड़े में बदल चुकी है। सपा ने मेरठ सीट से अतुल प्रधान का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को मौका दिया है। सुनीता वर्मा ने समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल कर दिया है। वो अपने पति योगेश वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थीं। इस दौरान रफीक अंसारी समेत कई नेता मौजूद रहे।
तीन बार मेरठ प्रत्याशी बदल चुकी है सपा
बता दें कि सपा ने मुरादाबाद सीट से भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि बाद में उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को कैंडिडेट घोषित कर दिया और अब सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। सुनीता वर्मा पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी हैं। वो पूर्व में मेयर रह चुकी हैं।
इस वजह से उम्मीदवार बनीं सुनीता वर्मा
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जाटव सुनीता वर्मा को मेरठ से उतारने से दलित वोटर सपा की तरफ झुकेंगे। दलित और मुस्लिम समीकरण जीत दिलाने में मदद करेगा। इस पहले अतुल प्रधान ने बुधवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था।