लखनऊ: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग जारी है। इस बीच यूपी के ककरौली से बड़ी खबर आई है। ककरौली में बवाल के बाद भीड़ ने जमकर पथराव किया. वोटिंग को लेकर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है.
सीसामऊ में सपा बूथ अध्यक्ष अरेस्ट
दूसरी तरफ, यूपी उपचुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के बूथ नंबर 33 पर सपा बूथ अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लिया है.
सपा उम्मीदावर ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है. यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन के लोग उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं. मतदाताओं को वोट देने से रोक रहे हैं। इस मामले में सपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की है।
फूलपुर सीट पर आमचुनाव जैसा होगा परिणाम
सपा का कहना है कि प्रशासन की मिलीभगत होने के बावजूद वह भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं. उनके पक्ष में लहर है और फूलपुर सीट पर लोकसभा चुनाव का परिणाम दोहराया जाएगा.
धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर उठाए सवाल
उधर, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन को लेकर बड़ी बात कही, उन्होंने कहा प्रशासन कितना भी जिला अध्यक्ष बना घूम ले लेकिन वह सपा की नींव को हिला नहीं सकता। एक गांव में नहीं कई गांवों में दिक्कतें हैं, भाजपा वाले वोट नहीं बढ़ने दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन के रवैये को देखकर जनता बड़े उत्साह से सपा के पक्ष में वोट कर रही है.