Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने दी अखिलेश यादव को धमकी, कहा- ‘मुझे पार्टी से निकाल दें’

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने दी अखिलेश यादव को धमकी, कहा- ‘मुझे पार्टी से निकाल दें’

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में व्यस्त है। अपनी-अपनी प्रत्याशियों को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। हालांकि संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ी बगावत कर दी है। शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते। उन्होंने काहे का […]

Advertisement
  • April 28, 2023 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में व्यस्त है। अपनी-अपनी प्रत्याशियों को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। हालांकि संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ी बगावत कर दी है। शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते। उन्होंने काहे का नोटिस दिया जाएगा। अगर पार्टी उन्हें निकाल भी देगी तो किसी चीज की परवाह नहीं।

अखिलेश ने नहीं किया इंसाफ

बर्क ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इंसाफ नहीं किया। आजाद लड़ाने का वादा करके इसको टिकट दे दिया। अखिलेश पर हमलावर होते हुए कहा कि काम ईमानदारी से करो लेकिन नहीं करोगे तो मुझमें टकराने की ताकत है। हम सब कुछ कर सकते हैं।

जानिए क्यों नाराज है शफीकुर्रहमान

बता दें कि संभल नगर पालिका चुनाव में सपा ने शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल को टिकट दिया है। इससे नाराज होकर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने रुखसाना इकबाल के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना को खड़ा कर दिया है।

यूपी निकाय चुनाव

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में निकाय चुनाव कराये जाएंगे। प्रत्येक चरण में 9-9 मंडलों के जिलों को सम्मिलित किया गया है। 13 मई को मतगणना की जायेगी। आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार 96 लाख ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव में इस बार 14,684 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।


Advertisement