Friday, September 20, 2024

स्वार-छानबे सीट का रिजल्ट आज, मतगणना केंद्रों पर 2 अपर पुलिस अधीक्षक समेत इतने लोग तैनात

लखनऊ: यूपी में आज स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इसे लेकर दोनों मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लिए आज का दिन अहम होने वाला है। स्वार की सीट उनके लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है।

इतने लोग तैनात

बता दें कि स्वार और छानबे उपचुनाव काउंटिंग को लेकर दोनों सीटों के मतगणना केंद्रों पर 2 अपर पुलिस अधीक्षक, 6 पुलिस अधीक्षक की तैनाती गई है। इसके अलावा 24 निरीक्षक, 83 उपनिरीक्षक, 261 हेड कांस्टेबल , 471 कांस्टेबल और 6 कंपनी सीएपीएफ भी तैनात रहेगी।

सपा के सामने बड़ी चुनौती

स्वार सीट अब्‍दुल्‍ला आजम की सदस्यता जाने से और छानबे सीट राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी। छानबे सीट से राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल चुनाव लड़ रही है जबकि सपा की तरफ से पिंकी कोल उम्मीदवार हैं। वहीं स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बीजेपी गठबंधन के खाते से अपना दल (एस) ने यहां से शफीक अहमद अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

Latest news
Related news