लखनऊ। इन दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, कोई भी चुनाव हो, लेकिन लोगों की नजर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर हमेशा रहती है। ऐसा माना जाता है कि प्रशांत किशोर के प्रिडिक्शन यानी आकलन अक्सर रिजल्ट के बेहद करीबी होते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के […]
लखनऊ। इन दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, कोई भी चुनाव हो, लेकिन लोगों की नजर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर हमेशा रहती है। ऐसा माना जाता है कि प्रशांत किशोर के प्रिडिक्शन यानी आकलन अक्सर रिजल्ट के बेहद करीबी होते हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर जन सुराज के सूत्रधार का बयान काफी चर्चा में है।
दरअसल, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ऐसा दावा किया है जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है। प्रशांत किशोर का कहना है कि भाजपा को इस बार भी 300 के करीब सीटें मिलने जा रही हैं। प्रशांत किशोर की मानें तो, हिंदी पट्टी के राज्यों में भाजपा अपना पिछला प्रदर्शन ही दोहारती दिखाई दे रही है।
वहीं प्रशांत किशोर ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाना आसान नहीं है। अभी भाजपा की लीडरशिप में अमित शाह के बाद दूसरा नाम योगी आदित्यनाथ का है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि उत्तर प्रदेश की लीडरशिप बदलना इतना आसान है। मगर उत्तर प्रदेश को संभालना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा।
गौतलब है कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा, अगर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 2 से 3 महीनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल का ये बयान काफी वायरल हुआ था। केजरीवाल के इस बयान को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि खुद अरविंद केजरीवाल भी जानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला और यूपी से योगी आदित्यनाथ को हटाना इतना आसान नहीं है।