Thursday, November 21, 2024

Phase 7 Polling News: रवि किशन ने पत्नी संग किया मतदान, अनुप्रिया सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट

लखनऊ : आज लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी व अंतिम फेज की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है। अंतिम चरण में यूपी के 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन सातवें व अंतिम फेज के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया है। गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। रवि किशन ने पत्नी के साथ मतदान किया है।

अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया है। मिर्जापुर से एनडीए उम्मीदवार (अपना दल सोनेलाल) और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 4 जून का इंतजार कीजिए, सब साफ हो जाएगा। इंडिया गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार हैट्रिक लगाएगी।

ओम प्रकाश राजभर ने किया मतदान

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आज हो रहे सातवें फेज के मतदान में बलिया के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला है। राजभर ने मतदान करने के बाद कहा कि मैं सातवें फेज के वोटर्स से कहूंगा कि घर से निकलकर अपने मत का इस्तेमाल करें। अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट जरूर डालें। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उस मताधिकार का इस्तेमाल करें।

अरविंद राजभर ने पत्नी के साथ किया मतदान

आज हो रहे अंतिम फेज के मतदान में बलिया की घोसी लोकसभा सीट से एसबीएसपी प्रत्याशी अरविंद राजभर ने सातवें चरण में बलिया के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पत्नी के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद राजभर ने कहा कि “यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मैंने देश और अपने घोसी निर्वाचन क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए अभी अपने मत का प्रयोग किया है।

अजय राय ने वोट डालने से पहले की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने वोट डालने से पहले वाराणसी में श्री बड़ा गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि “हम काशी के लाल हैं। हम यहां पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेकर निकलेंगे। ये जनता के लिए खड़े रहने का समय है। जनता के लिए जो भी हो सके वो करने की जरूरत है। उनका मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अथर जमाल लारी से है।

Latest news
Related news