लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है। हालांकि उत्तर प्रदेश के 25 सीटों पर भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशी के नामों का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा था कि 22 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीटों का ऐलान किया जायेगा लेकिन अब यह बैठक 23 मार्च को होगी।
इन सीटों पर पहले चरण में वोटिंग
पहले चरण में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, कैराना, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर वोटिंग होनी है लेकिन इनमें से 3 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। ये तीन सीट हैं पीलीभीत, मुरादाबाद और सहारनपुर। पीएम मोदी 23 मार्च को होने वाली कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बाकी बचे 25 सीटों पर आज उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में प्रदेश के 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया।
इन तारीखों पर चुनाव
यूपी की सभी 80 सीटों पर 7 फेज में चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। वहीं परिणाम 4 जून को सामने आएगा।