Sunday, November 10, 2024

Nikay Chunav: बागियों पर सख्त हुई BJP, अब तक 500 पार्टी से OUT

लखनऊ। यूपी नगर निकाय चुनाव में बागियों के खिलाफ बीजेपी ने सख्त रूप अपनाया है। नगर निकाय चुनाव से पहले टिकट न मिलने से नाराज BJP कार्यकर्ताओं ने बगावत की, जिसके बाद भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं को 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया।

सोमवार को कई कार्यकर्ता बाहर

पार्टी की तरफ से सोमवार को 200 से अधिक बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस क्रम में नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रहे अखिलेश सिंह, राजेश कुशवाहा, विश्वास श्रीवास्तव,बलवंत राय, राजू कुमार, नीलम यादव, मुकेश तिवारी , अमित तिवारी को पार्टी से बाहर किया गया है। इसके अलावा अवधेश सिंह सोनू, गिरधारी सिंह, जितेंद्र सारस्वती जीतू, आशीष द्विवेदी, शिव मूरत गोले, पवन पासी, अशोक साहू,मुकेश द्विवेदी, रामजी मिश्रा, अभिषेक राय, नीरज टंडन, राजेश केसरवानी बब्लू, सुनील पांडेय, जगमोहन गुप्ता, कुसुमलता के नाम भी शामिल है।

अब तक 500 बाहर

बता दें कि अबतक भाजपा की तरफ से 500 बागियों को पार्टी से बाहर किया गया है। ये कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष और काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के आदेश पर की गई है।

Latest news
Related news