लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि छानबे सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही सीटों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक […]
लखनऊ। स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। स्वार विधानसभा में 9 बजे तक 8 फीसदी मतदान हुआ है जबकि छानबे सीट पर 11 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों ही सीटों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। मिर्जापुर की डीएम दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छानबे उपचुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। डीएम दिव्या मित्तल बूथ संख्या 438 महोखर प्राथमिक विद्यालय पहुंची। वहां उन्होंने मतदान कर्मियों से जानकारी ली और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।
वहीं इस दौरान भावा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर डीएम दिव्या मित्तल ने बूथ एजेंटों को जमकर फटकार लगाई। दरअसल चंद्रशेखर आजाद स्कूल पर बने बूथ में एक एजेंट बार-बार मतदान केंद्र पर अंदर बाहर लगा रखा था। इस पर दिव्या मित्तल भड़क गई और उसे खूब सुना दिया। बाद में बीएसएफ की शिकायत के बाद उन्होंने जवान को बताया कि वह मिर्जापुर की DM हैं।