लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में सपा मेयर की एक भी सीट नहीं जीत पाई। समाजवादी पार्टी की करारी हार पर खूब सियासी बयानबाजी हो रही है। वहीं बीजेपी गठबंधन ने कई सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारा और उन्होंने जीत दर्ज की। इसी बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा और अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
सामने नया विकल्प
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि यूपी के स्थानीय चुनाव में जो नतीजे सामने आए हैं, उस पर हमें फक्र है। खासकर मुस्लिम कौम पर। मैंने मुसलमानों को हमेशा सुझाव दिया है कि वो समाजवादी पार्टी को छोड़कर कोई नया विकल्प चुनें। इस बार के निकाय चुनाव में उन्होंने इस पर अमल किया है।
मुस्लिमों ने उतारा सपा का टैग
रजवी ने कहा कि हमारी कौम सपा को छोड़कर नए रास्ते पर चल पड़ी है। नतीजे हर जगह बहुत अच्छे आए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भी सपा के खिलाफ ये मुहीम चलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को अभी तक बंधवा मजदूर समझते हैं। लेकिन अब मुस्लिमों ने साबित कर दिया है कि वो समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव के बंधवा मजदूर नहीं हैं। मुसलमानों ने सपा का टैग उतार दिया है। बता दें कि मौलाना रिजवी इससे पहले भी पीएम मोदी की तारीफ करके चर्चा में आए थे।