Monday, September 23, 2024

Loksabha Election 2024 : चुनाव का आखिरी चरण कल, 8 राज्यों में 57 सीटों पर वोटिंग, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

लखनऊ: लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कल, 1 जून को आमचुनाव के लिए सातवें व आखिरी चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। ऐसे में कल होने वाले चुनाव के लिए 8 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा। बता दें कि लास्ट फेज में 904 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पिछले 2019 चुनाव की बात करें तो पिछले चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी और एनडीए का प्रदर्शन अच्छा रहा था।

2019 में यूपीए को सिर्फ 9 सीटों पर जीत

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी 57 सीटों में से 25 सीटें अपने दम पर जीती थीं। हालांकि एनडीए की आंकड़ा जोड़कर यह 32 सीटों तक पहुंच गया था। वहीं यूपीए को सिर्फ 9 सीटों पर हाथ लगा था, अन्य पार्टी के खाते में 14 लोकसभा सीटें आई।

इन राज्यों में इतने सीटों पर मतदान

कल हो रहे आखिरी चरण के मतदान में पंजाब के 13, उत्तर प्रदेश 13, हिमाचल प्रदेश 4, झारखंड 3, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, बिहार 8, ओडिशा 6 कुल 57 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी।

इन दिग्गजों की किस्मत जनता के हाथ में

आखिरी फेज के मतदान में कुछ दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करने वाली है। दिग्गजों में डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बेनर्जी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती, कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा, हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी से कंगना रनौत और कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, बनारस सीट से पीएम मोदी, यूपी मुखिया योगी शामिल हैं।

Latest news
Related news