लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी ने एक उम्मीदवार की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर प्रत्याशी बदला है। दरअसल, सपा की तरफ से रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है, जबकि मिर्जापुर से उम्मीदवार बदलकर रमेश बिंद पर दांव लगाया गया है।
बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर सीट (Lok Sabha Elections) से राजेंद्र बिंद को उतारा था लेकिन जब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की तो अखिलेश ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से उतार दिया। ऐसे में अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा। वहीं सपा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
दोनों सीटों पर लड़ रही ‘अपना दल’
दरअसल, जिन सीटों पर आज रविवार को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है उन पर बीजेपी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ही चुनाव लड़ रही है। इन दोनों ही सीटों पर अपना दल की तरफ से महिला प्रत्याशियों को उतारा गया है। इसमें मिर्जापुर लोकसभा सीट से अनुप्रिया पटेल खुद चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं रॉबर्ट्सगंज सीट पर वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल की बहू रिंकी कोल को टिकट दिया गया है। बता दें कि रिंकी कोल फिलहाल मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक हैं। उनके पति राहुल कोल इस सीट से दो बार के विधायक रह चुके हैं। पति के निधन के बाद रिंकी कोल राजनीति में आईं।
अंतिम चरण में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर अंतिम चरण में यानी एक जून को वोटिंग (Lok Sabha Elections) होगी। इनके अलावा अंतिम चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी सीट पर भी मतदान होना है। इसके बाद 4 जून को परिणाम घोषित होगा।