लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की हॉट सीट रायबरेली पर एक गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दरअसल, ये वोटिंग का बहिष्कार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव के ग्रामीण थे। यही नहीं […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की हॉट सीट रायबरेली पर एक गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। दरअसल, ये वोटिंग का बहिष्कार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के मैनूपुर गांव के ग्रामीण थे। यही नहीं इन ग्रामीणों को वोट देने के लिए समझाने के लिए खुद रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी पहुंचे।
राहुल गांधी जब यहां ग्रामीणों को समझाने पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए। जैसे ही जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगने शुरू हुए राहुल गांधी ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए वहां से निकल गए।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो असफल रहे। जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क न बनने की वजह से ग्रामीण नाराज थे। राहुल गांधी ने ग्रामीणों को रोड बनवाने का आश्वासन (Lok Sabha Elections 2024) दिया। जिसके बाद आधे ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग करना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि रायबरेली लोकसभा सीट पर आज पांचवें चरण में मतदान हुआ। बता दें कि ये सीट गांधी परिवार का गढ़ है। यहां साल 2004 से अबतक सोनिया गांधी चुनाव जीतकर संसद पहुंचती रहीं हैं। लेकिन इस बार कांग्रेस ने सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी को यहां से टिकट दिया है। जबकि उनका मुकाबला यहां बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह से है।