Friday, September 20, 2024

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी निष्पक्षता हुई तार-तार, भाजपा कार्यकर्ता ने बैलेट युनिट का तस्वीर खींच किया वायरल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में आज मंगलवार को 10 लोकसभा सीटों में संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें पर वोटिंग जारी है।

चुनावी निष्पक्षता में सेंध

जहां एक तरफ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ चुनावी निष्पक्षता को तार-तार होते देखा गया है। दरअसल, आज जिन क्षेत्रों में तीसरे चरण का चुनाव हो रहा है उनमें एक फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र भी है, जहां पर के बैलेट यूनिट का फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही देखी गई है। जानकारी के अनुसार, एक भाजपा कार्यकर्ता मोबाइल लेकर बूथ के अंदर पहुंच गया। जहां उसने पहले तो वोट डालने के दौरान बैलेट यूनिट का फोटो खींच लिया और फिर उसे वायरल भी कर दिया।

सपा ने लगाए थे आरोप

वहीं सपा ने सपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि आंवला लोकसभा के शेखुपुर में बूथ संख्या 116 पर पुलिस द्वारा महिलाओं और बीएलओ पर बल प्रयोग कर भगाया गया, जिस कारण वोटिंग (Lok Sabha Elections 2024) नहीं हो पा रही। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा सपा ने वोटिंग के दौरान ये भी दावा किया है कि आगरा लोकसभा आगरा उत्तर में बूथ संख्या 175, 176 पर छोटे-छोटे अंतराल पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। जिस कारण मतदाताओं को वोट डालने में परेशानी हो रही

Latest news
Related news