Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election Voting: आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। जौनपुर और आजमगढ़ शहर की दो-दो और भदोही की 1 लोकसभा सीट के लिए सुबह से मतदान के लिए मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं। सभी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मतदान कर महापर्व में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करा रहे हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वोट डालने के बाद फोटो खिंचकर इस पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

भदोही में कई बूथों पर EVM खराबी की सूचना

लोकसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 7 बजे मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होते ही कई जगहों से EVM खराब होने की सूचना मिली। जिससे पीठासीन अधिकारी समेत मतदान कर्मिक काफी परेशान नजर आए। वहीं वोटिंग के लिए लाइन में खड़े लोग इंतजार करते दिखे। भदोही लोकसभा में लगभग 20 लाख मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शनिवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कुछ एक जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया शुरू होने में कुछ विलंब हुआ। विधानसभा औराई 394 निजामपुर की मशीन खराब हो गई। जिसके कारण अभी काफी देर तक वोटिंग शुरू नहीं हो सका। इसी तरह विधानसभा भदोही के शेरपुर गोपालहां में बनाए गए बूथ संख्या 3 में वोटिंग शुरू हुई तो EVM नहीं खुल सका। जिस कारण से बूथ पर तैनात मतदान कार्मिक काफी परेशान दिखे। इस दौरान ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने अपने बूथ पर लाइन में खड़े होकर अपने मतदान का प्रयोग किया।

जौनपुर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी

जौनपुर की 2 लोकसभा सीटों पर 7 बजे से मतदान जारी है। जिले के सुरेरी के भानपुर व भदखिन में सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग लाइन में खड़े हुए हैं। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। खेतासराय के सोंधी मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा जांच के बाद मतदाताओं को मतदान के लिए भेजा जा रहा है। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं में मतदान के काफी उत्साह देखने को मिला।

आजमगढ़ में EVM की गड़बड़ी के चलते बाधित रही वोटिंग

जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद कक्ष संख्या 2 युवा बूथ पर सुबह 7:25 बजे से वोट देने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे।

Latest news
Related news