Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election: स्वामी प्रसाद मौर्य को लगा बड़ा झटका, BSP ने कुशीनगर से इन्हें दिया टिकट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में बसपा ने कुशीनगर और देवरिया सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। वहीं इस लिस्ट के जारी होते ही स्वामी प्रसाद मौर्य को बड़ा झटका भी लगा। दरअसल, पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य के बहुजन समाज पार्टी में वापस जाने और कुशीनगर से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही थी। लेकिन बसपा की ये चौदहवीं सूची जारी होते ही इस चर्चा पर विराम लग गया है।

आज कुशीनगर से नामांकन भरेंगे स्वामी प्रसाद

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी और बीएसपी के बीच गठबंधन होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बसपा की तरफ से गुरूवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई तो इन कयासों पर पूर्णविराम लग गया। हालांकि, मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने 9 मई को कुशीनगर से नामांकन करने की घोषणा की थी।

बसपा ने जारी की लिस्ट

वहीं बीएसपी ने अपनी नई लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा (Lok Sabha Election) की है। जिसमें कुशीनगर सीट से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को प्रत्याशी बनाया गया है। दूसरी तरफ, इंडिया गठबंधन और एनडीए की तरफ से इन दोनों ही सीटों पर पहले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।

बीजेपी ने कुशीनगर सीट से विजय दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वो इस सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार कुशीनगर से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

वहीं देवरिया सीट पर बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के टिकट पर अखिलेश प्रताप सिंह अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ही सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में चुनाव होगा।

Latest news
Related news