लखनऊ। कांग्रेस की तरफ से रायबरेली लोकसभा सीट(Lok Sabha Election) से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। जिसके बाद कांग्रेस अब यूपी में पूरी तरह से ताकत झोंकने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी भी रायबरेली और अमेठी के चुनाव प्रचार में सक्रिय रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ 10 मई को राहुल गांधी और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभाएं होनी हैं।
इसके अलावा यूपी में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सचिन पायलट का भी कार्यक्रम होना तय किया गया है। ऐसे में रविवार को फतेहपुर सीकरी में सचिन पायलट प्रचार करेंगे। साथ ही सोनिया गांधी का भी कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
7 मई को तीसरे चरण का चुनाव
दरअसल, उत्तर प्रदेश मे सात चरणों में मतदान (Lok Sabha Election) होना है। जिसमें से पिछले दो चरणों में 16 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। जबकि 7 मई को तीसरे चरण में 10 सीटों पर मतदान होने हैं। इसके अलावा चौथे चरण में 13, पांचवें चरण में 14, छठवें चरण में 14 और सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होंगे। ऐसे में इन चार चरणों में 11 सीटों पर कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरी है। जिसमें सीतापुर, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, इलाहाबाद, बांसगांव, देवरिया, महाराजगंज, वाराणसी और झांसी की सीटें शामिल हैं।
अमेठी मे रहेगा प्रियंका गांधी का कार्यक्रम
वहीं प्रियंका गांधी देशभर में चुनावी जनसभाएं व रोड शो कर रही हैं। अब वो कांग्रेस के गढ़ रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार करेंगी। बता दें कि अमेठी से किशोरी लाल शर्मा जो कि 1983 के बाद से अमेठी व रायबरेली के चुनावों की कमान संभालते रहे हैं, इसलिए स्थानीय स्तर पर उन्होंने चुनावी रणनीति तय की है। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी, किशोरी लाल की रणनीति के मुताबिक ही चुनाव प्रचार करेंगी। अमेठी में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है।