Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Lok Sabha Election Phase 1: पहले चरण की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी, अखिलेश यादव की अपील

Lok Sabha Election Phase 1: पहले चरण की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी, अखिलेश यादव की अपील

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में पहले फेज (Lok Sabha Election Phase 1) के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का […]

Advertisement
Lok Sabha Election Phase 1: Appeal of PM Modi, Akhilesh Yadav regarding first phase voting
  • April 19, 2024 2:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में पहले फेज (Lok Sabha Election Phase 1) के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। ऐसे में पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

पीएम मोदी ने की अपील

वहीं पहले चरण (Lok Sabha Election Phase 1) की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से वोटिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें- अखिलेश

इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी मतदाताओं ने वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें।

भाजपा उम्मीदवार ने क्या कहा?

वहीं पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सभी लोग आने वाले 5 सालों में मोदी सरकार की परिकल्पना के अनुसार वोट देंगे। वे(अखिलेश यादव) चुनाव के समय डायलॉग बोलते हैं लेकिन जनता उसका उल्टा करती है।

कैसा रहा था पिछले चुनाव का प्रदर्शन

बता दें कि पिछले आम चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इन आठ सीटों में से केवल तीन सीट ही हासिल हुई थीं। ये 3 सीटें पीलीभीत, कैराना और मुजफ्फरनगर थीं। वहीं, सपा ने मुरादाबाद और रामपुर सीटें जीतीं। जबकि बहुजन समाज पार्टी को सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीटों पर जीत मिली थी।


Advertisement