लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज 130 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर्स करेंगे। वहीं बीच मतदान में […]
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आज 130 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला वोटर्स करेंगे। वहीं बीच मतदान में ही प्रदेश के लखीमपुर खीली में बारिश शुरू हो गई है। लेकिन छाता लेकर आई मुस्लिम महिलाओं ने सम्पूर्णानगर में अपने मत का प्रयोग किया है।
बता दें कि औरैया जिले के दिबियापुर स्थित वैदिक इंटर कॉलेज के भाग संख्या 98 में मतदान 13 मिनट की देरी से स्टार्ट हुआ है। इसको लेकर मतदाताओं में आक्रोश भी है।
शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डोरमोंस स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना मतदान किया। वह सुबह 7 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे।
आज हो रहे चौथे फेज की वोटिंग में सीतापुर के लहरपुर कस्बे में चार पीढ़ियों ने एक साथ मतदान करने का प्रण किया और सुबह-सुबह मतदान केंद्र की तरफ एक साथ मतदान किया। श्री नारायण, उनके दो बेटे अर्पित और हर्षित संग उनके बच्चे भी पोलिंग बूथ पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में अपना हिस्सेदारी निभाया।