Friday, November 22, 2024

lok sabha election : कांग्रेस उम्मीदवार ने की इस सीट पर दोबारा मतगणना की मांग, लगाया गड़बड़ी का आरोप

लखनऊ : लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। चुनावी परिणाम भी सामने आ चुके हैं। देश की जनता को नई सरकार भी मिल चुकी है। अब इस बीच में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से एक खबर सामने आ रही है। इस सीट से इंडी गठबंधन के तहत घोषित कांग्रेस उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार ने काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के पास शिकायती पत्र दायर किया है. उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताई गई नियमानुसार के मुताबिक VVPET की पर्चियों से दुबारा काउंटिंग कराने की मांग कर दी है।

4 जून को काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी

गठबंधन उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार का आरोप है कि 4 जून को काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी हुई है. इस मामले में उन्होंने आगरा जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं की गई है. जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने डीएम को उच्च न्यायालय की गाइडलाइन का हवाला देते हुए VVPET की पर्चियों की फिर से काउंटिंग की मांग की है।

अखिलेश यादव ने भी लगाया आरोप

इस साल के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ सिकरवार को भाजपा से घोषित उम्मीदवार राजकुमार चाहर ने 43 हजार 405 मतों से हरा दिया था. बता दें कि राजकुमार चाहर को 445657 वोट मिले, वहीं सिकरवार को 402252 वोट मिले थे। इस सीट पर कांटें के मुकाबले देखे गए। वहीं सिकरवार की हार के बाद से ही वे काउंटिंग को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में NDA को 36 और इंडी गठबंधन को 43 लोकसभा सीटें मिली हैं. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने इस मामले पर कहा है कि काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी न होती तो इंडी गठबंधन और सीटें पर जीत हासिल करती।

Latest news
Related news