लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
अनशन पर बैठे हैं ग्रामीण
वहीं मुजफ्फरनगर में बेहड़ा-टंढ़ेडा मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी है। जिस वजह से अभी तक सुबह से इस केंद्र पर मतदान (Lok Sabha Election 2024) नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर ही रात गुजारी है। बताया जा रहा है कि गांव टंढ़ेड़ा के लोग लंबे समय से गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे है। सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीण लोक गुरुवार से ही गांव में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर अनशन पर बैठे हुए हैं।
हालांकि, देर शाम नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई।जिसके इसके बाद पूरी रात ग्रामीण अनशन पर ही बैठे रहे।
जबकि, जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, लेकिन टंढ़ेड़ा में अनशन वाले केंद्र पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। यहां मौके पर ककरौली थाना पुलिस भी मौजूद है। इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र, दुर्गेश, विजयकांत, इरफान, मोहम्मद अली, रणवीर, यशपाल, मोनू, ब्रह्मपाल, पूर्व प्रधान पवन सिंह, बालिस्टर मौजूद रहे।