Friday, September 20, 2024

Lok Sabha Election 2024: इस मुलाकात ने पलट सकता है बीजेपी का गेम! सपा का राजा भैया को लेकर बड़ा दावा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी से बात न बनने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया ने अपने समर्थकों से स्वंतत्र होकर वोट देने के लिए कहा है। बता दें कि इस बीच समाजवादी पार्टी के बड़े नेता इंद्रजीत सरोज ने राजा भैया से उनके घर बेती में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनके साथ सपा प्रत्याशी और उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज भी मौजूद रहे। अब सवाल ये उठ रहा है िक क्या राजा भैया कौशांबी मे सपा को समर्थन देंगे?

राजा भैया से मुलाकात के बाद क्या बोले पुष्पेंद्र सरोज?

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया से मुलाकात के बाद सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि क्या राजा भैया उन्हें समर्थन देंगे या नहीं? पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि वहां का रुझान अच्छा है। कुंडा और बाबागंज सीट (Lok Sabha Election 2024) हैं जहां राजा भैया का प्रभाव है। हम वहां लोगों से भी मिले हैं। वहां की जनता की भी समस्याएं हैं। लोगों में बीजेपी के प्रति जो आक्रोश है, जो जुमले इन्होंने किए हैं, अपने वादे पर खरे नहीं उतरे, मौजूदा सांसद ने सर्व समाज का अपमान किया है उससे लोगों में गुस्सा है और वो अपना मन बना चुके हैं।

वहीं राजा भैया से समर्थन मिलने के सवाल पर सपा उम्मीदवार ने कहा- हमें लोगों से बहुत उम्मीदें हैं। अगर हम पूरे देश की बात करें तो अबकी बार पूरे इंडिया गठबंधन से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। जिस तरह लोगों के सम्मान से खेला गया, उनके घर छीने गए, उससे लोगों में नाराज़गी है। पुष्पेंद्र सरोज ने बाबागंज और कुंडा में वोटों के सवाल पर कहा कि ये तो 4 जून को पता चलेगा। लेकिन हम हर जगह जाकर लोगों से मिल रहे हैं और हमें यकीन है कि कौशांबी में परिवर्तन होने जा रहा है।

Latest news
Related news