Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Lok Sabha Election 2024: मोहनलालगंज सीट पर सपा ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को बनाया उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: मोहनलालगंज सीट पर सपा ने पूर्व मंत्री आरके चौधरी को बनाया उम्मीदवार

मोहनलालगंज/लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट पर दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसकी […]

Advertisement
(सपा प्रमुख अखिलेश यादव)
  • February 17, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मोहनलालगंज/लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। सपा ने इस सीट पर दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा ने परिवारिक हवाला देते हुए यहां से चुनाव लड़ने से मना किया था। सीएल वर्मा के इंकार करने के बाद अब सपा ने आरके चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।

अभी बीजेपी का है कब्जा

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीट हुई मोहनलालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस वक्त इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। बीजेपी नेता कौशल किशोर ने पिछले दो चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की है। संभावना जताई जा रही है कि शायद इस सीट पर बीजेपी अपना प्रत्याशी बदल दें। वहीं, अब सपा ने आरे चौधरी को मोहनलालगंज से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

जानिए कौन हैं आरके चौधरी

आरके चौधरी का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था। उनकी गिनती यूपी के बड़े राजनेताओं में की जाती है। आरके चौधरी ने अपने सियासी करियर की शुरूआत बहुजन समाज पार्टी से की थी। वे बसपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। यूपी की राजनीति में आरके चौधरी अपने अंबेडकरवादी और समाजवादी विचारों के लिए जाने जाते हैं। वह उत्तर प्रदेश में विधायक और कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं।


Advertisement