लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं जब मतदान से पहले वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री बांटी गई तो एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी। आइए जानते हैं कौन हैं ये महिला चुनाव अधिकारी। कौन हैं ईशा अरोड़ा? […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं जब मतदान से पहले वोटिंग कराने वाले दलों को चुनावी सामग्री बांटी गई तो एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी। आइए जानते हैं कौन हैं ये महिला चुनाव अधिकारी।
दरअसल, यूपी के सहारनपुर में भी एक महिला की चुनाव में ड्यूटी लगी है, जिनका नाम ईशा अरोड़ा है। ईशा सहारनपुर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में ड्यूटी कर रही हैं। जब ईशा से जब पूछा कि ड्यूटी के दौरान महिलाओं को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ता।
बता दें कि ईशा अरोड़ा स्टेट बैंक में कार्यरत हैं और उनकी ड्यूटी गंगोह विधानसभा क्षेत्र के महंगी गांव में पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी है। ईशा ने बताया कि वेयर हाउस से ईवीएम मशीन लेने से लेकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने तक किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं हुई। सिक्योरिटी पर्सन भी बहुत सपोर्ट कर रहे हैं। एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।
चुनाव के दौरान रीना त्रिवेदी के वायरल हुए वीडियो के बारे में जब पूछा गया कि क्या ऐसा कभी उनके साथ भी हुआ है तो उन्होंने कहा कि नहीं अभी तक तो ऐसा कुछ फेस नहीं करना पड़ा, लेकिन फ्यूचर में कुछ ऐसा हो तो कुछ कह नहीं सकते. ईशा अरोड़ा इससे पहले दो बार चुनाव में ड्यूटी कर चुकी हैं.
वहीं इससे पहले बीते दिनों मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। जहां मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव सामग्री ले जाती महिला अधिकारी की फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ लिखा था कि कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम, मतदान कराने चले हम… छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्र.-16 निर्वाचन दल के सदस्य लोकतंत्र के महापर्व में निभा रहे हैं अपनी सहभागिता।आप भी निभाएं अपना फर्ज, वोट डालने जरूर जाएं। बताया गया कि ये तस्वीर सुशीला कनेश की थी। जो कि राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।
इसके अलावा बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उस वक्त उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लोक निर्माण विभाग (PWD) की क्लर्क रीना इंटरनेट पर सनसनी बन गईं।