लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा (Lok Sabha Election […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। ऐसे में पहले चरण में 1.44 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
अगर बात करें शाम 5 बजे तक के वोट प्रतिशत की तो, यूपी में शाम पांच बजे तक 57.54 % वोट पड़े हैं। इसमे सबसे आगे सहारनपुर हैं।
बिजनौर सीट पर 54. 68 प्रतिशत वोटिंग
कैराना सीट 58. 68 प्रतिशत वोटिंग
मुरादाबाद सीट पर 57. 65 प्रतिशत वोटिंग
मुज्जफरनगर सीट पर 54. 91 प्रतिशत वोटिंग
नगीना सीट पर 58.05 प्रतिशत वोटिंग
पीलीभीत सीट पर 60. 23 प्रतिशत वोटिंग
रामपुर सीट पर 52.42 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 63.29 प्रतिशत वोटिंग
इसी बीच समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर मतदान प्रभावित होने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट से भी सपा उम्मीदवार हरेंद्र सिंह मलिक ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख दिया है। पत्र के माध्यम से सपा प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडिडेट संजीव बालियान के गांव कुटबा कुटबी में पैरा मिलिट्री फोर्स भेजे जाने और भाजपा एजेंटों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।