Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election 2024: यूपी में दोपहर 1 बजे तक 36.96 प्रतिशत मतदान, सपा ने लगाए आरोप

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

दोपहर 1 बजे तक कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वहीं अगर बात करें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक के वोट प्रतिशत की तो, यूपी में दोपहर 1 बजे तक 36.96 % वोट पड़े हैं। इसमे सबसे आगे सहारनपुर है।

बिजनौर सीट पर 36.08 प्रतिशत वोटिंग
कैराना सीट 37.92 प्रतिशत वोटिंग
मुरादाबाद सीट पर 35.25 प्रतिशत वोटिंग
मुज्जफरनगर सीट पर 34.51 प्रतिशत वोटिंग
नगीना सीट पर 38.28 प्रतिशत वोटिंग
पीलीभीत सीट पर 38.51 प्रतिशत वोटिंग
रामपुर सीट पर 32.86 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 42.32 प्रतिशत वोटिंग

सपा ने लगाया आरोप

वहीं चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये आरोप लगाया है कि कैराना लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में थाना भवन के ग्राम मसावी के बूथ संख्या 172 पर करीब 1500 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं। सहारनपुर लोकसभा के सहारनपुर नगर में बूथ संख्या 270 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है। बूथ के मुस्लिम बाहुल्य होने की वजह से प्रशासन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है।

इसके साथ ही सपा ने ये भी आरोप लगाया कि सहारनपुर लोकसभा के जे.वी. इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 58, 62 और 73 पर प्रशासन पर्ची चेक करके भी सपा के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। साथ ही विकलांग/ दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। रामपुर लोकसभा के बिलासपुर में बूथ संख्या 52 पर भाजपा समर्थकों द्वारा बूथ पर कब्ज़ा किया जा रहा है और सपा के वोटरों को भगाया जा रहा है। इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने और निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।

Latest news
Related news