Thursday, September 19, 2024

Lakhimpur News: दूसरे पक्ष के प्रत्याशी का पर्चा छीनकर ले गई भाजपा विधायक! वीडियो वायरल

लखनऊ: लखीमपुर में फूलबेहड़ सहकारी समिति के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान अफरा-तफरी मच गई। सपा नेताओं ने बीजेपी विधायक मंजू त्यागी पर नामांकन पत्र चोरी करने का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

नामांकन पत्र छीन भाग निकले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी विधायक मंजू त्यागी ने एसडीएम सदर के सामने ही दूसरी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन पत्र छीन लिया और वहां से भाग गईं. बीजेपी विधायक का नामांकन छीनने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माहौल खराब होने पर चली पुलिस की लाठियां

बीजेपी विधायक का नामांकन छीनने के बाद सपा कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो विवाद और मारपीट शुरू हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी।

19 सितंबर को होना है चुनाव

बता दें कि हंगामें के दौरान कई लोगों को पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। लखीमपुर खीरी के लखपेड़ा, ओयल, फूलबेहड़ और अबगांव में पैक्स सहकारी समितियों का चुनाव 19 सितंबर को होना है.

नामांकन की आखिरी दिन गुरुवार थी

प्रत्येक समिति नौ सदस्यों का चुनाव करेगी जो फिर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि गुरुवार, 12 सितंबर थी, नामांकन शाम 4 बजे तक जमा किए गए। सपा नेताओं का कहना है कि आरओ शिरीष त्रिपाठी को सुबह नौ बजे फूलबेहड़ समिति पर पहुंचना था, लेकिन वह नहीं आये। उनका फोन भी बंद था. इसके बाद सपा के जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। नामांकन को दो कमेटियों के बीच बांटने के डीएम के आदेश के बावजूद कुछ नेताओं के दबाव में प्रशासन ने प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोक दिया.

सपा ने लगाए धांधली के आरोप

शाम चार बजे सपा कार्यकर्ता नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए फूलबेहड़ बी पैक्स सहकारी समिति पर जुटे। सपा के पूर्व विधायक रामसरन और विनय तिवारी ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के प्रभाव में चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया, जिसके कारण उनके बीच झड़प हुई।

नामांकन पत्र फारने के बाद बढ़ा मामला

कार्यकर्ताओं ने तत्काल नामांकन पत्र बांटने की अनुमति देने की मांग की और चुनाव अधिकारी को तुरंत बुलाने की मांग पर डटे रहे. वहीं, एसडीएम सदर अश्वनी सिंह ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, तनाव तब बढ़ गया जब प्रत्याशी आकाश सिंह ने बीजेपी विधायक मंजू त्यागी और उनके समर्थकों पर नामांकन पत्र फाड़ने और अभद्रता करने का आरोप लगाया.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा कुछ ऐसा

इस दौरान मामला तब बिगड़ गया जब फूलबेहड़, ईशानगर और खमरिया थाने की पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें बीजेपी विधायक मंजू त्यागी आरओ की टेबल से फॉर्म लेती नजर आ रही हैं, जबकि कई अन्य लोग भी जबरन फॉर्म ले रहे हैं. आरओ बिना किसी हस्तक्षेप के यह सब देखते नजर आए।

Latest news
Related news