Friday, September 20, 2024

रामपुर जाकर जयाप्रदा ने भरी हुंकार, कहा- बौखला गया है आज़म खान

लखनऊ। यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है। नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। इसी कड़ी में रामपुर से BJP उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सांसद जयाप्रदा सड़कों पर उतरी।

बौखला गया है आज़म खान

बता दें कि जयाप्रदा ने बीजेपी प्रत्याशी मसर्रत मुजीब के लिए रोड शो किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खान पर जमकर हमला बोला। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि आजम खान अपनी जनसभाओं में अभद्र भाषा का उपयोग करते है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज़म खान बौखला गया है। उसे कोई नहीं सुधार सकता है।

9 मंडल के 37 जिलों में होगी वोटिंग

बता दें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया। पहले चरण में 4 मई को होने वाले मतदान के लिए लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद,झांसी,देवीपाटन, प्रयागराज,वाराणसी,आगरा और गोरखपुर मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

44 हज़ार से अधिक उम्मीदवार मैदान में

मालूम हो कि पहले चरण के मतदान के लिए नगर निगमों के 10 महापौर एवं 820 पार्षदों, नगर पालिका परिषद अध्यक्षों के 103, नगर पालिका परिषद सभासदों के 2,740, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 275, नगर पंचायत सदस्य के 3,645 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में है।

Latest news
Related news