Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हेमा मालिनी ने दाखिल किया नामांकन, थोड़ी देर में मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी

हेमा मालिनी ने दाखिल किया नामांकन, थोड़ी देर में मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। वहीं कुछ देर में सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच रहे हैं, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने भी अपना […]

Advertisement
  • April 4, 2024 6:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। वहीं कुछ देर में सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच रहे हैं, जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर मथुरा से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश धनगर ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

तीसरी बार सेवा करने का मौका

मथुरा से प्रत्याशी होने पर भाजपा सांसद ने कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।

9 दिनों में सीएम का दूसरा दौरा

बता दें कि सीएम योगी बीते 9 दिन में दूसरी बार बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे। सेठ बीएन पोद्दार इंटर कालेज में सीएम योगी की जनसभा है। इससे पहले 27 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करके प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया था।


Advertisement