लखनऊ। यूपी के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पार्वतीपुरम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक औरत ने 2 बच्चियों की फंदा लगाकर हत्या कर दी। आरोपी बिंदू पर इस कदर सनक सवार थी कि उसने मासूम बच्चियों को फंदे से लटकाकर मार डाला। इस हादसे की सूचना पुलिस […]
लखनऊ। यूपी के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पार्वतीपुरम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक औरत ने 2 बच्चियों की फंदा लगाकर हत्या कर दी। आरोपी बिंदू पर इस कदर सनक सवार थी कि उसने मासूम बच्चियों को फंदे से लटकाकर मार डाला। इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पता किया कि बिंदू ने साड़ी से तीन फंदे बनाए और बच्चियों को उससे मार डाला। दो पर बच्चियों को एक घंटे के अंतराल में फांसी के फंदे पर लटकाया। तीसरे फंदे पर स्वयं लटकने की कोशिश की, लेकिन समय रहते बच गई। देवर खुशवन ने बताया कि भाभी ने सबसे पहले एक फंदे पर लटकाकर अपनी बेटी नैना को मारा। इसके एक घंटे बाद दूसरी बेटी शीतल को फंदे से लटकाया। भाभी ने खुद भी फंदे पर लटकना चाहा, लेकिन फंदा टूटा गया।
इसके बाद ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। घर में शटर के ऊपर लगे लोहे के रॉड पर फांसी के 3 फंदे बनाए थे। वहां कैंची भी रखी थी। पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का पता चल पाएगा। बड़े भाई रवि हैदराबाद में रहते है। सूचना मिलने पर वह भी गोरखपुर आए। पिता शिव प्रसाद और खुशवन शहर के नामी प्लंबर हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।