लखनऊ। यूपी के मऊ के घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपनी बढ़त लगातार बनाये रखी है। चौथे राउंड की समाप्ति हो चुकी है लेकिन तब भी बीजेपी को पछाड़कर सपा आगे है। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 4067 वोट से आगे चल रहे हैं। बता दें कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अबतक 14286 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अबतक 10219 वोट प्राप्त हुए हैं।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में काउंटिंग
काउंटिंग के दौरान मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए हैं। साथ ही 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है। वहीं मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में काउंटिंग हो रही है। इसके लिए 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। साथ ही 600 आरक्षी,2 कंपनी PAC,2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात है।
इंडिया बनाम एनडीए
बता दें कि मतगणना स्थल में जाने से पहले मेटेल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। घोसी सीट पर सपा-बीजेपी प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है। बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह में टक्कर है। इस उपचुनाव NDA के सहयोगी दलों की परीक्षा होगी तो साथ में इंडिया गठबंधन का दम खम भी देखा जायेगा।