Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Ghazipur Lok Sabha Chunav: गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने भरा नामांकन, सीएम धामी मौजूद रहे

Ghazipur Lok Sabha Chunav: गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने भरा नामांकन, सीएम धामी मौजूद रहे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Ghazipur Lok Sabha Chunav) के अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार (9 मई) को नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तीन सेटों में नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बतौर प्रस्तावक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, रामनरेश कुशवाहा, कृष्‍ण‍बिहारी राय […]

Advertisement
Ghazipur Lok Sabha Election: BJP candidate Parasnath Rai filed nomination from Ghazipur, CM Dhami was present.
  • May 10, 2024 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Ghazipur Lok Sabha Chunav) के अंतिम चरणों के मतदान के लिए आज शुक्रवार (9 मई) को नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तीन सेटों में नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ बतौर प्रस्तावक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुभासपा के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, रामनरेश कुशवाहा, कृष्‍ण‍बिहारी राय आदि लोग उपस्थित रहे। बता दें कि इस दौरान पारस नाथ ने तीन सीटों में अपना नामांकन मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर, आर्यका अखौरी के समक्ष नामांकन कक्ष संख्या एक में किया।

सीएम धामी भी रहे मौजूद

यहां करीब आधे घंटे तक नामांकन कक्ष में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बाहर आकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज मैं सुबह बाबा केदार नाथ के दर्शन करके, यहां पारस नाथ के लिए समर्थन मांगने आया हूं। जैसा कि आप सबको पता है कि जैसे काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य कॉरीडोर बना है वैसे ही केदारनाथ जी में भी भव्य प्रांगण का निर्माण 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री के निर्देश पर हुआ है। रोपवे का शिलान्यास भी हो गया है, चार धाम की यात्रा भी श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाजनक हो गई है।

ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, आज मैं पारस नाथ जी के लिए समर्थन मांगने आया हूं। तीन चरणों में वोटिंग का प्रतिशत भले ही कम हुआ हो लेकिन उत्तराखंड में और अन्य जगहों पर भाजपा का प्रदर्शन अच्छा है, अब बाकी चार चरणों में भी 200 से ज्यादा सीटें आ रही हैं।

मेरी जीत सुरक्षित है- पारसनाथ

वहीं गाजीपुर (Ghazipur Lok Sabha Chunav) प्रत्याशी पारस नाथ राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मुख्यमंत्री जी बाबा केदारनाथ से दर्शन करके मेरे लिए आशीर्वाद मांग कर आए हैं, मेरी जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्होंने कहा कि सामने कोई हो मैं एक शिक्षक हूं और शिक्षक की तरह ही लड़ूंगा और मेरी जीत सुरक्षित है।


Advertisement