Thursday, September 19, 2024

Fifth Phase Election 2024: पांचवे फेज के मतदान को लेकर भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप ने कहा- कमल खिल रहा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को पांचवे चरण का मतदान शुरू है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए आज 20 मई को पांचवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू है, जो शाम 6 बजे तक होगा। पांचवें चरण में देश की नजर उत्तर प्रदेश की दो सीटों पर अधिक है। प्रदेश के रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट है क्योंकि यहां से स्मृति ईरानी और राहुल गांधी खुद चुनावी मैदान में हैं। इस बीच रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ा दावा किया है।

अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा

आज हो रहे लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से बीजेपी उम्मीदवार घोषित दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि अब कोई भ्रम नहीं बचा है, अमेठी और रायबरेली में कमल खिल रहा है।

इन सीटों पर हो रही वोटिंग

प्रदेश में पांचवें फेज में 14 लोकसभा सीटों में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी , मोहनलालगंज, जालौन, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, बाराबंकी, कैसरगंज, कौशांबी, गोंडा और फैजाबाद सीट शामिल है, जहां आज मतदाताओं अपने मत का प्रयोग कर रहे है। इनमें से 10 सीट ऐसी हैं, जो सामान्य श्रेणी की हैं। शेष चार सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर

आज हो रहे पांचवें चरण के मतदान को कई मायनों में बड़ा खास बताया जा रहा है। खासकर राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। राजनीतिक दिग्गजों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जिनके किस्मत का फैसला आज लखनऊ की जनता करने जा रही है। वहीं रायबरेली लोकसभा सीट आज हो रहे मतदान में हॉट सीट में शामिल है क्योंकि यहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद चुनावी मैदान में है। तो दूसरी तरफ अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में है।

Latest news
Related news