लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को पांचवे चरण का मतदान शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। अपील करता हूं कि कृपया मतदान करें आज हो […]
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को पांचवे चरण का मतदान शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है।
आज हो रहे मतदान को लेकर सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय साथी मतदाताओं, आज लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया मतदान करें। आपका बहुमूल्य वोट ‘सशक्त-सुरक्षित भारत’ की नींव बनेगा और विकसित भारत के संकल्प को प्राप्त करने में सहायता करेगा।
आज मोहनलालगंज (सुरक्षित), कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
पांचवें फेज में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू है। इस फेज में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इसके साथ ही लखनऊ पूर्व के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है। इसके साथ देशभर में आज आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं।