लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को पांचवे चरण का मतदान शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अपने मत का प्रयोग किया है। मतदान जरूर करें मतदान करने के बाद बसपा सुप्रीमों ने […]
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को पांचवे चरण का मतदान शुरू है। ऐसे में प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अपने मत का प्रयोग किया है।
मतदान करने के बाद बसपा सुप्रीमों ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि “मैंने मतदान कर दिया है…मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें…मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए…”
आज मोहनलालगंज (सुरक्षित), कौशाम्बी (सुरिक्षत), बाराबंकी(सुरिक्षत), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरिक्षत), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
पांचवें फेज के मतदान में उत्तर प्रदेश के 144 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। ऐसे में आज प्रदेश के 2 करोड़ 68 लाख से ज्यादा वोटर्स इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं।