लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार सुबह करीब 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है, शाम 6 बजे तक इन सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. इस बीच करहल के एमनपुर से EVM को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सपा का कहना है कि […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार सुबह करीब 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है, शाम 6 बजे तक इन सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. इस बीच करहल के एमनपुर से EVM को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सपा का कहना है कि करहल के एमनपुर बूथ संख्या 100 पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली है.
सपा का आरोप है कि सीएम योगी की पुलिस वोटर्स को मतदान करने से रोक रही है. वह पुरुष वोटरों को पीट रही हैं, महिलाओं को छेड़ रही हैं, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं और कह रही हैं कि अगर इज्जत प्यारी है तो घर चले जाओ, वोट मत देना. यह लोकतंत्र का काला अध्याय है जिसे चुनाव आयोग और भाजपा सरकार मिलकर लिख रहे हैं।